रायपुर: बीजेपी एक सांसद ने छत्तीसगढ़ की लड़कियों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. सांसद डॉ.बंशीलाल महतो ने एक कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ की लड़कियां अब ‘टनाटन’ हो गई हैं. ऐसे में अब यहां दिल्ली और मुंबई की लड़कियों की जरूरत नहीं है. हालांकि महतो ने यह बयान राज्य के खेल मंत्री भैया लाल राजवाड़े के कथन को दोहराते हुए दिया.
मामला एक दिन पुराना है. गांधी जयंती के मौके पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर डॉ. महतो ने खेल मंत्री द्वारा महिलाओं के लिए दिए इस विवादित बयान को दोहराते हुए कहा, ‘यह बयान भैया लाल ने मजाक में दिया था. हालांकि यह सच है कि छत्तीसगढ़ की लड़कियां हर क्षेत्र में अब तेजी से आगे बढ़ रही हैं.’
वहीं, इस मौके पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता अमित जोगी ने बीजेपी के 77 वर्षीय सांसद के बयान कड़ी निंदा की. साथ ही जोगी ने कहा कि यह बेहद ही निराशाजनक बयान है. इससे पूरी पार्टी की महिलाओं के प्रति मानसिकता को दर्शाता है. इस दौारन जोगी ने कहा कि डॉ. महतो को अपने द्वारा कहे गए कथन के लिए महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.