सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थियों से पीएम ने की बात, कहा तकलीफ के वक्त आर्थिक रूप से रहें आत्मनिर्भर
मुसीबत कभी किसी को बताकर नहीं आती, वही किसी का घर नहीं देखी, वहीं किसी की जाति नहीं देखी. इसलिए समाज के हर तबके को संकट के लिए कम से कम आर्थिक रूप से तैयार रहना चाहिए. यह बता पीएम मोदी ने नमो एप पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान कही. मोदी ने आज देशभर के लाभार्थियों से बात की और उनके अनुभव जाने.
उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा योजनाएं आम जन को और खास तौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को सशक्त बना रही है जिससे संकट के समय वो मजबूती से खड़े रह सके. सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ें. जीवन ज्योति बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना, पेंशन स्कीम आदि के जरिए व्यक्ति खुद के साथ परिवार को भी आर्थिक रूप से संबल बना सकता है.