मेक्सिको की नैशनल रिजनरेशन मूवमेंट पार्टी के वामपंथी उम्मीदवार ऐंड्रेस मैनुअल ओब्राडोर ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। चुनाव निकाय संस्थान (आईएनई) ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, चुनाव निकाय संस्थान द्वारा लोपेज ओब्राडोर को 53 फीसदी मत मिलने की घोषणा करने के बाद उन्होंने इसे ‘ऐतिहासिक दिन’ बताया। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वियों ने हार मान ली और लोपेज ओब्राडोर को जीत की बधाई दी।
एक दिसंबर को पद संभालने के लिए तैयार ओब्राडोर (64) ने भरोसा दिलाया कि वह यथार्थ में लोकतंत्र स्थापित करने की मांग करेंगे। उन्होंने वित्तीय अनुशासन के जरिए भ्रष्टाचार से निपटने का संकल्प लिया। ओब्राडोर ने यह भी कहा कि वह अमेरिका के साथ दोस्ताना संबंध चाहते हैं। डॉनल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने और फिर उनकी आव्रजन नीति को लेकर दोनों देशों के बीच संबंध कुछ खास अच्छे नहीं हैं। हालांकि, ट्रंप ने ट्वीट कर ओब्राडोर को मेक्सिको का अगला राष्ट्रपति बनने की बधाई दी।
ओब्राडोर के करीबी प्रतिद्वंद्वी कंजरवेटिव नैशनल ऐक्शन पार्टी के रिकॉर्डो अनाया 22 फीसदी मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि सत्तारूढ़ इंस्टिट्यूशनल रिवॉल्यूशनरी पार्टी के जोस एंतोनियो मीडे 16 फीसदी मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे और निर्दलीय जेम रॉड्रिगेज को 5.5 फीसदी मत मिले।