नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने सावधि जमा (एफडी) पर अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक बैंक ने सभी प्रकार के सावधि जमा पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। इसमें अलग—अलग समय पर पूरी हो रही एफडी से लेकर सामान्य नागरिक और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग—अलग दरें हैं।
इसके अलावा बैंक ने अलग—अलग राशि पर भी दरें बदली हैं। बैंक की साइट के अनुसार 5 बेसिस प्वाइंट से लेकर 10 बेसिस प्वाइंट तक ये बदलाव किया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि 0.05 प्रतिशत से लेकर 0.1 प्रतिशत तक ब्याज दर में बदलाव आएगा।