नई दिल्ली: झुंझुनू से सांसद संतोष अहलावत ने सरकार से मांग करते हुए कहा की सरकार सभी गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए सहायता राशि दे जो बीपीएल की श्रेणी में आते हैं लेकिन उनका नाम 2011 की जनगणना सूची में नही है।
अहलावत ने कहा कि 2011 की जनगणना के बाद से गरीब परिवारों की संख्या बढ़ गयी है जिसके कारण लाखों ऐसे गरीब परिवार है जो अपने घर में शौचालय निर्माण नहीं करवा पा रहे है, जो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को 100 प्रतिशत पूर्ण करने में कठिनाइयां उत्पन्न कर रहा है।
सांसद अहलावत ने सरकार से आग्रह किया कि सरकार ऐसे सभी गरीब परिवारों को सहायता सूची में सम्मलित करें ताकि वो भी स्वच्छता अभियान को लेकर काम कर पाएं।