नई दिल्ली: लोकसभा में एससी/एसटी पास होने के बाद दलितों ने आज भारत बंद का आह्वान वापस ले लिया है। भारत बंद का आह्वान वापस लिए जाने के बाद सरकार समेत आम जनता ने राहत की सांस ली है। हालांकि पुलिस प्रशासन किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैँ। आपको बता दें कि संशोधित विधेयक में एससी/एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तारी में सेफगार्ड्स हटा दिए गए थे।
विधेयक पारित होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का वह आदेश स्वत: पलट गया। जिसमें तुरंत गिरफ्तारी नहीं किए जाने की बात कही गई थी। भारत बंद वापस लेते हुए ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा ने कहा, ’एससी/एसटी एक्ट को लागू करने की हमारी बड़ी मांग पूरी हो गई है।’
ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष अशोक भारती ने कहा, दूसरी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि हम लोगों की दुकानें और सड़क बंद नहीं करेंगे। दिल्ली के जंतर-मंतर पर दलित संगठन अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।