सैन फ्रांसिस्को, यूएस : सैकड़ों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बीच वॉट्सऐप का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। फोर्ब्स ने सोमवार को इससे सम्बंधित एक रिपोर्ट जारी की, जिसके मुताबिक पूरी दुनिया के लोगों ने पिछले तीन महीने में सिर्फ वॉट्सऐप पर 8500 करोड़ (85 अरब) घंटे बिताए। इसके हिसाब से पृथ्वी पर मौजूद हर शख्स तीन महीने में 11.425 घंटे वॉट्सऐप इस्तेमाल कर चुका है। दुनिया में इस वक्त यह ऐप्लिकेशन 1.5 अरब लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, इतने ही समय में 3000 करोड़ घंटे लोगों ने फेसबुक पर वक्त बिताए।
फोर्ब्स के लिए यह डेटा जुटाने वाली कंपनी ऐपटोपिया के प्रवक्ता एडम ब्लैकर के मुताबिक, इस वक्त टॉप-10 सोशल मीडिया ऐप्स वॉट्सऐप, वीचैट, फेसबुक, मैसेंजर, पंडोरा, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर, गूगल मैप्स और स्पॉटिफी हैं। उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट में चीन के थर्ड पार्टी एंड्रॉयड ऐप स्टोर्स, वीचैट और अन्य चीनी ऐप्स शामिल नहीं हैं, जबकि वीचैट दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली ऐप्लिकेशन है।
24 में से साढ़े तीन घंटे मोबाइल पर बिताते हैं अमेरिकी
मोबाइल गेम्स की बात करें तो क्लैश ऑफ क्लैंस इस लिस्ट में टॉप पर है। तीन महीने के दौरान यूजर्स यह गेम 383 करोड़ घंटे खेल चुके हैं। इसके बाद टाकिंग टॉम, कैंडी क्रश सागा, फोर्टिनाइट, लॉर्ड्स मोबाइल, सबवे सर्फर्स, हेलिक्स जम्प, स्लिथर डॉट आईओ, प्यूब मोबाइल और फिशडम का नंबर आता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ अमेरिका के लोग हर दिन करीब साढ़े तीन घंटे मोबाइल पर बिताते हैं।