वॉशिंगटन, यूएस: अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स (एनवाईटी) में ट्रम्प के खिलाफ बुधवार को आर्टिकल लिखने वाले वरिष्ठ अधिकारी की पहचान को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, सट्टेबाजों ने अधिकारी के नाम को लेकर दांव लगाना शुरू कर दिया है। इसमें उपराष्ट्रपति माइक पेंस पर सबसे ज्यादा शक जताया जा रहा है। हालांकि, इस लिस्ट में विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का नाम भी शामिल है।
दरअसल एक अमेरिकी अफसर ने बुधवार को न्यूयॉर्क टाइम्स में ‘आई एम पार्ट ऑफ रेजिस्टेंस इनसाइड द ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन’ शीर्षक से लेख लिखा था। इसमें अफसर के नाम का खुलासा नहीं किया गया था। इस लेख को व्हाइट हाउस ने कायराना हरकत कहा है।
लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रम्प ने कहा था, “जिस अनाम अफसर ने आर्टिकल लिखा, उसने सब गलत कारण गिनाए। न्यूयॉर्क टाइम्स नाकाम हो रहा है। अगर मैं यहां नहीं रहूंगा तो एनवाईटी भी नहीं रहेगा। मैं फेल हो रहे न्यूयॉर्क टाइम्स से कहना चाहता हूं कि जिसके बारे में अखबार लिख रहा है वह प्रशासन में प्रतिरोध का हिस्सा है। हमें इसी से निपटना है।”