देहरादून, उत्तराखंड: भारत-नेपाल के बीच दिल्ली व देहरादून से चार बस सेवाएं प्रतिदिन संचालित होंगी। राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में भारत-नेपाल बस सेवा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम को चार परमिट देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से इनके संचालन का रास्ता साफ हो गया। इसके अलावा एसटीए की बैठक में परिवहन न्यायाधिकरण द्वारा ओवरलोडिंग पर जुर्माने के संबंध में दिए गए फैसले के मामले न्यायिक समाधान निकालने का निर्णय लिया गया।
राज्य परिवहन प्राधिकरण की आयोजित बैठक में एजेंडे में तीन बिंदू शामिल किए गए थे। पहला बिंदू भारत-नेपाल बस सेवा के परमिट दिए जाने से संबंधित था। बैठक में देहरादून-हरिद्वार-खटीमा-बनबसा-महेंद्रनगर और दिल्ली-रुद्रपुर-बनबसा-महेंद्रनगर के बीच बस सेवा संचालन पर चर्चा हुई।
परिवहन निगम द्वारा इन दोनों मार्गों पर प्रतिदिन दो-दो बस सेवा संचालित करने के लिए चार परमिट देने के आवेदन को एसटीए ने स्वीकार कर लिया। बैठक में हाल ही में परिवहन न्यायाधिकरण के उस निर्णय पर भी चर्चा हुई जिसमें एसटीए द्वारा ओवरलोडिंग पर जुर्माना लगाने को लेकर सवाल उठाए गए थे। निर्णय लिया गया कि न्यायाधिकरण के फैसले का न्यायिक समाधान निकाला जाएगा ताकि परमिट की शर्तो का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसी जा सके। इसके अलावा बैठक में एक परमिट ट्रांसफर का भी निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता परिवहन आयुक्त शैलेश बगोली व संचालन सदस्य सचिव व अपर परिवहन आयुक्त सुनीता सिंह ने किया।