नयी दिल्ली
जियो मोबाइल का मिशन 50 करोड़ / पब्लिक मोबाइल प्लान ।
मोबाइल की दुनिया में हाहाकार मचा कर सभी मोबाइलवऑपरेटर कंपनियों के बाजार को ठंडा करने वाला जियो मोबाइल एक बार फिर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। इस बार जियो की नज़र फीचर फोन ग्राहकों को लुभाने और स्मार्ट बनाने की है। उन्हें स्मार्ट फोन से जोड़ने पर जियो गंभीर है। जियो मार्च 2021 तक जियो मोबाइल धारकों की तादाद 50 करोड़ करने की है। इसके तहत नए साल अप्रैल माह तक किफायती दरों पर जियो स्मार्ट फोन लाने जा रही है, ताकि फीचर फोन ग्राहकों को आकर्षित करके स्मार्टफोन धारक करने की है। इस समय जियो मोबाइल के लगभग 30 करोड़ ग्राहक है। जिसे दो साल के अंदर मिशन 50 करोड़ का टारगेट पार करने का है।——-उल्लेखनीय है कि देश में इस समय करीब 35 करोड़ मोबाइल धारक फीचर फोन यूजर्स हैं। जो महंगे स्मार्टफोन उपयोग नहीं कर पाते। इन सस्ते मोबाइल फोन ग्राहकों को लुभाने के लिए जियो स्मार्टफोन लाने जा रही है। हालांकि मोबाइल की कीमत अभी तक तय नहीं है मगर संभव है कि दो- ढाई हजार रुपए में जियो स्मार्टफोन सुलभ हो सकता है। गौरतलब हो कि जियो ने पहली बार 1500 रूपए में मोबाइल ग्राहकों के लिए लाया था। जो आधा फीचर फोन और आधा स्मार्ट फोन था। इस मोबाइल के साथ 399 रूपए के रिचार्ज के बाद 100 रूपए का स्पेशल रिचार्ज भी कराना होता था।इस तरह दो हजार करोड़ रुपए में यह मोबाइल ग्राहकों की जेब में होता। जियो द्वारा तीन साल के बाद फोन लौटाने पर 1500 रूपए की वापसी के प्रस्ताव के बाद भी जियो मोबाइल से एक करोड़ से कुछ ही ज्यादा यूजर्स जियो के बन सके।—–: इस प्लान की कम सफलता के बाद जियो प्रबंधन ने 1500 रूपए के मोबाइल को केवल 500 रूपए और पुराना मोबाइल लौटाने पर 585 रूपए में छह माह की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड बातचीत और रोजाना 500 एमबी यानी आधा जीबी डाटा भी फ्री में देने की घोषणा की। और देखते ही देखते एक साल से भी कम समय में जियो फीचर फोन से छह करोड़ ग्राहक जुड़ गए हैं। जियो फोन में टेलीविजन के दर्जनों चैनल के साथ वाटस एप्प और फेसबुक भी है। जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। इससे उत्साहित होकर अब जियो प्रबंधन की ओर से कुछ इसी तरह का स्मार्टफोन लाने की स्मार्ट योजना है। करीब 35 करोड़ फीचर फोन यूजर्स में से जियो 15-20 करोड़ साधारण मोबाइल धारकों को जियो स्मार्टफोन यूजर्स बनाने की योजना है। संभव है कि पुराना मोबाइल के साथ 1500 रूपए में छह माह तक अनलिमिटेड बातचीत की सौगात सहित स्मार्ट फोन धारक बनाने की है। और कोई पुराना मोबाइल नही देने पर ग्राहकों को 500 रुपए और देने का प्रावधान हो सकता है। इन यूजर्स को प्रति माह 49 रूपए में 28 दिन की बातचीत करने का सुख अलंग से सुलभ होगा।——- जियो द्वारा पहले चरण में 10 करोड़ नए फोन का ऑर्डर दिया गया है। यानी अब मिशन 50 करोड़ यूजर्स योजना को लेकर गंभीर जियो मोबाइल कंपनी भारत की नंबर एक बनने के साथ हर आदमी को मोबाइल धारक बनाने की पब्लिक मोबाइल योजना पर काम करना आरंभ कर दी है। देखना है कि इसका क्या अंजाम सामने आता है। जियो मोबाइल क्या और मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों को क्या चैन से जीने देगी।