अनामी शरण बबल
फिल्म वुमनिया में दिखेगी जौहड़ी की रियल लोकेशन, शूटिंग के लिए फेमस हो रहा ये गांव।।
शूटर दादी चंद्रा तोमर और प्रकाशो तोमर पर बन रही फिल्म वुमनिया की होगी एक महीने तक गांव ह जौहड़ी में शूटिंग।
फिल्म निर्माण करने वाली कंपनी की लाइन प्रोड्यूसर टीम गांव में लोकेशन को अंतिम रूप देने का काम कर रही है। नामी फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा गांव जौहड़ी आएंगे और इस फिल्म में वे शूटर दादी के जेठ की भूमिका निभाएंगग। इस बॉयोपिक फिल्नम में हीरोईन भूमि पेडनेकर निभा रही हैं, और वे वर्तमान समय में मुंबई में निशानेबाजी का अभ्यास कर रही है। वर्कशॉप शुरू हो गई है। वुमनिया की पूरी टीम इस फिल्म के सहयोगी ट्रेनी निशानेबाज लडकियां भी मुंबई में निशानेबाजी के रियाज में लगी है। आधा दर्जन माहिर निशानेबाज फिल्मी कलाकारों के टिप्स दे रहे हैं।
बॉयोग्राफी फिल्मों की लोकप्रियता को देखते हुए ही फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने उम्रदराज दो औरतों के संघर्षों को प्रेरक ढंग से पर्दे पर उतारने का फैसला किया। इस पर होमवर्क करने के बाद प्रकाश झा को इस कथानक में रहस्य रोमांच दनदना गोलियों की गूंज और घर परिवार में विरोध जगहंसाई की परवाह किए बगैर अपनी धुन में लगी रही। जोहड़ी गांव की शूटर दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशो तोमर के जीवन संघर्ष और निशानेबाजी में दिए गए योगदान पर फिल्म का निर्माण होगा। ये दोनों किस तरहण बढ़ती चढ़ती उम्र में अचूक निशानेबाज बन गयी,यह जानना काफी दिलचस्प है कि अपनी पोती के निशानेबाजी की ट्रेनिंग में साथ साथ एक अभिभावक की तरह जाती थी। और कभी कभार ट्रेनर के कहने पर निशाने लगा लेती थी। अचूक और सटीक निशाना देखकर ट्रेनर दंग रह गया। ट्रेनर के प्रोत्साहन के बाद घरेलू शिकायतों विरोध और पूरे इलाके में जबरदस्त अफवाहों के बाद भी प्रकाशो ने निशानेबाज बनने की ठान ली। और आज घर में सैकड़ों पदक सम्मान नाम और ख्याति ने इनको मशहूर कर दिया। प्रकाशो की शोहरत लगन जीवटता और हुनर को देखकर इनकी देवरानी चंद्रो तोमर ने भी निशाना साधना आरंभ किया। पकी उम्र में चंद्रो की लगन और प्रकाशो के मार्गदर्शन ने दो साल में ही चंद्रो तोमर को नेशनल लेबल का नायाब शूटर बना दिया। नामी शूटर बन गयी। कई कामयाब फिल्म बना चुके अनुराग क देखरेख में बन रही इस फिल्म की तैयारी चल रही है। फरवरी के पहले सप्ताह में ही जौहड़ी गांव में शूटिंग शुरू होने की संभावना बन रही है।. शूटिंग को लेकर पूरे इलाके में धूम है।इसी साल इसके रिलीज होने की भी संभावना है।