शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य की 13 वीं विधानसभा का पांचवा सत्र आज चार फरवरी सोमवार से शुरू होगा. प्रदेश की एक साल पुरानी जयराम सरकार विधानसभा में अपना दूसरा आम बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार के बजट सत्र की सारी तैयारियां हो गयी हैं । सुरक्षा के मद्देनजर विधानसभा सचिवालय को पुलिस छावनी में बदला जा चुका है।
बजट सत्र के दौरान 500 पुलिस और अधिकारियों पर सुरक्षा का जिम्मा होगा। सुरक्षा व्यवस्था में 80 पुलिस महिला जवान और 100 से ज्यादा सीआईडी के जवान शामिल रहेंगे। खुफिया कार्रवाई के लिए क्यूआरटी के जवान मुस्तैद रहेंगे. अग्निशमन के वाहन भी तैनात रहेंगे। हड़ताली नेताओ जनसंगठनों और धरना प्रदर्शन करने पर भी आसपास के इलाकों में धारा144 लगा दी गई है।