देश का चौकीदार से चौकीदारी वाली नौकरी छीननीहै
‘पटना/ दरभंगा। आरक्षण बढ़ाओ-बेरोजगारी हटाओ’ यात्रा पर निकले राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता तेजस्वी यादव ने दरभंगा में आयोजित एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी पर हमलावर अंदाज में तेजस्वी यादव ने निशाना साधा ।उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की विफलता को गिनाया और कहा कि आजादी के 70 साल के बाद भी देश में बेरोजगारी की इतनी बुरी हालत हो गयी है।
केंद्र सरकार पर तेजस्वी यादव ने आज सुबह अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री पर केवल झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री ने युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने नेटबंदी करके लगी लगाई नौकरियां ही छिन लीं। जनसभा में तेजस्वी ने आग आह्वान किया कि अब मोदी जी की भारी भरकम चौकीदारी वाली नौकरी छिनने का समय आ गया है। देश को झूठे सपने दिखाने वाले नेता की जरुरत नहीं। चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी फिलहाल बिहार के हर जिले जिले का दौरा कर रहे हैं। ।।
Latest Post