यूपी अधिकारियों के थोक भाव में तबादले का नाटक ‌आरंभ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

अनामी शरण बबल

जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी आत्मघाती हमले में हताहत हुए 49 शहीदों के बाद पूरा देश गुस्से में है।। बदले की भावना से आग बबूला हो रहे जनमानस को देखते हुए लोकसभा चुनाव पर भी आशंकाओ के बादल मंडराने लगे हैं। मगर चुनाव के भविष्य की परवाह किए बगैर ही आचार संहिता से बचने के लिए मुख्यमंत्री  योगी ने अधिकारियों का मनमाफिक हेर-फेर आरंभ कर दिया है। एक तरफ मुख्यमंत्री यूपी के शहीदों के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन की मौजूदगी का फरमान जारी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ रातोंरात जिला अधिकारियों और जिला पुलिस अधीक्षकों के तबादले करने लगे हैं। फटाफट तबादलों के पीछे आचार संहिता के साथ साथ विरोधियों की आलोचना से बचने की कोशिश ही मुख्य है। उल्लेखनीय है कि समयानुसार के हिसाब से मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव तारीखों के ऐलान हो जाने चाहिए। जिसके साथ ही चुनावी आचार संहिता भी लागू हो जाएगा। दो जून 2019 को 16 वीं लोकसभा की समयावधि समाप्त हो जाएगी। इससे पहले चुनाव के लिए मतदान कराने मतगणना कराने के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा कराना चुनाव आयोग का काम है, ताकि 17वीं लोकसभा का गठन होकर बहुमत पाने वाली पार्टी अपनी सरकार बना सकें। मगर पुलवामा आतंकी संहार के बाद केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार दवाब में है। बगैर किसी कारवाई के चुनाव  कराना केंद्र सरकार के लिए ख़तरनाक हो सकता है। और बगैर कोई कार्रवाई या सर्जिकल स्ट्राइक  होने पर चुनावी कार्यक्रमो में फिर हेर-फेर  अवश्यंभावी है।  आपातकालीन हालात के प्रबंधन  के लिए यह जरुरी भी संभव है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने सूबे के पुलिस प्रशासन में  हेर-फेर करके अपने मनमाफिक गोटियों को सेट करने लगे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में 64 आईएएस और 11 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। यूपी में योगी सरकार ने 22 जिलों के डीएम समेत कुल 64 आईएएस अफसरों को बदल दिया है. जिन जिलों के डीएम बदले गए हैं, उनमें सर्वाधिक छह अवध के जिलों के हैं। लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार देर रात प्रदेशभर में 64 आईएएस, 11 आईपीएस और 50 से अधिक पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. साथ ही आठ  ााााा ा     वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले भी किए गए हैं. इसी कड़ी में योगी सरकार ने 22 जिलों के डीएम समेत कुल 64 आईएएस अफसरों को बदल डाले है। जिन जिलों के डीएम बदले गए हैं, उनमें सर्वाधिक छह अवध के जिलों के हैं. इनमें अयोध्या से डॉ. अनिल कुमार को हटाकर अनुज कुमार झा को डीएम बनाया गया है। वे बुलंदशहर के डीएम थे.।रायबरेली में नेहा शर्मा को डीएम बनाया गया है. वे फिरोजाबाद की डीएम थीं। रायबरेली में अभी तक संजय कुमार खत्री डीएम थे. वहीं, अमेठी में राममनोहर मिश्रा को डीएम बनाया गया है, वे शकुंतला गौतम की जगह लेंगे।इन जिलों के बदले गएडीएम:।अयोध्या, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, फतेहपुर, रायबरेली, बहराइच, रामपुर, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, बिजनौर, सोनभद्र, मऊ, बागपत, अमरोहा, कासगंज, संत कबीरनगर, गोंडा, औरेया, अमेठी, सुल्तानपुर, और मुजफ्फरनगर।आईएएस अधिकारियों की सूची में राजेश कुमार त्यागी विशेष सचिव गृह और कारागार, मनोज कुमार सम्भागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद, रवि शंकर विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अरविंद कुमार चौरसिया प्रबंध निदेशक पीसीएफ, संजय कुमार खत्री विशेष सचिव गृह तथा कारागार, प्रदीप कुमार विशेष सचिव निर्यात प्रोत्साहन विभाग, विवेक मिशन निदेशक कौशल विकास लखनऊ, माला श्रीवास्तव विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, महेंद्र बहादुर सिंह विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, अटल कुमार राय विशेष सचिव गृह तथा कारागार, अमित कुमार सिंह विशेष सचिव निर्यात प्रोत्साहन विभाग, प्रकाश बिंदु विशेष सचिव वित्त विभाग, ऋषिरेंद्र कुमार विशेष सचिव ग्राम्य विकास, हेमंत कुमार विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और राजेंद्र प्रताप सिंह विशेष सचिव गृह तथा कारागार बने हैं.भूपेंद्र एस चौधरी विशेष सचिव गृह तथा कारागार, शकुंतला गौतम विशेष सचिव महिला कल्याण, श्रीकांत मिश्र विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, राजेश कुमार विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग, सुजीत कुमार डीएम बिजनौर, अंकित कुमार अग्रवाल डीएम सोनभद्र, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी डीएम मऊ, पवन कुमार डीएम बागपत, उमेश मिश्रा डीएम अमरोहा, चंद्र प्रकाश सिंह डीएम कासगंज, रवीश गुप्ता डीएम संतकबीरनगर, नितिन बंसल डीएम गोंडा, अभिषेक सिंह मीणा-II जिलाधिकारी औरैया, प्रांजल यादव विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण, राम मनोहर मिश्रा जिलाधिकारी अमेठी बने.दिव्य प्रकाश गिरी डीएम सुल्तानपुर, अजय शंकर पांडेय मुजफ्फरनगर, राम सिंहासन प्रेम न्यायिक राजस्व परिषद, राम सिंहासन को अपर भूमि आयुक्त का भी चार्ज, राधेश्याम अपर प्रबंध निदेशक सड़क परिवहन, पी गुरुप्रसाद आबकारी आयुक्त इलाहाबाद, धीरज शाहू आयुक्त परिवहन विभाग लखनऊ, सुदेश कुमार ओझा सचिव राजस्व विभाग लखनऊ, प्रीति शुक्ला आय़ुक्त देवीपाटन मंडल, मुरली मनोहर लाल सचिव राजस्व विभाग लखनऊ और आनंद कुमार सिंह-I आयुक्त मिर्जापुर बनाए गए।आईपीएस अधिकारियों मेंअपर्णा गुप्ता बनीं एएसपी क्राईम मथुरा, अविनाश पांडे एएसपी ग्रामीण मेरठ, नीरज जादौन एएसपी ग्रामीण गाजियाबाद, रवि कुमार एएसपी नार्थ आगरा, अभिषेक एएसपी सिटी अलीगढ़, सुकीर्ति माधव एएसपी नॉर्थ लखनऊ, सतपाल एएसपी सिटी मुजफ्फरनगर, अमित कुमार एएसपी ट्रांसगोमती लखनऊ,प्रमोद कुमार एएसपी ईस्ट आगरा, अशोक कुमार मीणा एएसपी पुलिस मुख्यालय प्रयागराज, और अनूप कुमार सिंह बने एएसपी साइबर क्राईम लखनऊ बनाए गए.
यूपी में 50 एएसपी के भी तबादले हुए हैं। अखिलेश नारायण सिंह एसपी सिटी मेरठ, हरेंद्र कुमार एसपी मध्यांचल विद्युत निगम, राजेश सोनकर एसपी क्राइम आगरा, रविशंकर निम एसपी सतर्कता लखनऊ, सुरेश चंद्र रावत एसपी पूर्वी लखनऊ, अष्टभुजा प्रसाद सिंह एसपी क्राइम लखनऊ, रमेश प्रसाद गुप्ता स्टाफ अफसर एडीजी मेरठ, दिनेश कुमार सिंह एएसपी एटीएस लखनऊ, रणविजय सिंह एएसपी हापुड़, अवधेष सिंह एएसपी जालौन, सत्यम एएसपी विजिलेंस लखनऊ, मायाराम वर्मा एएसपी सिद्धार्थनगर, वंशराज यादव उप सेनानायक12 पीएसी, वीरेंद्र कुमार एएसपी महोबा बने हैं ।असीम चौधरी एएसपी सीबीसीआईडी आगरा, सुरेंद्र नाथ तिवारी एएसपी एटीएस लखनऊ, जयप्रकाश सिंह एएसपी डीजी हेडक्वार्टर, विवेक त्रिपाठी एएसपी विशेष जांच लखनऊ, कमलेश दीक्षित एएसपी औरैया, राजेश कुमार एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, ओमवीर सिंह एएसपी सेंट्रल रिजर्व सीतापुर, अजय प्रताप सिंह उप सेनानायक 30 पीएसी गोंडा, प्रबल प्रताप सिंह एसपी सिटी फिरोजाबाद, संजय कुमार उप सेनानायक सीतापुर, बालरामाचारी दुबे उप सेनानायक 49 पीएसी नोएडा, हरगोविंद उप सेनानायक 11 पीएसपी सीतापुर बनाए गए हैं.इसी कड़ी में राजेश कुमार सिंह एसपी सिटी मथुरा, नित्यानंद राय एएसपी यूपी-100, श्रवण सिंह एसपी ट्रैफिक वाराणसी, आशुतोष द्विवेदी एसपी प्रोटोकॉल प्रयागराज, केशवचंद्र गोस्वामी उप सेनानायक गाजियाबाद, राम मोहन सिंह एएसपी पश्चिमांचल विद्युत निगम, राजेश श्रीवास्तव एएसपी शामली, विनोद कुमार एएसपी कन्नौज, देवेंद्र भूषण एसपी सिटी सहारनपुर, मार्तण्ड प्रकाश एसपी ट्रैफिक लखनऊ, अरविंद मौर्या उप सेनानायक 35पीएसपी लखनऊ बनाए गए। और.महेंद्र कुमार एएसपी गोंडा, हृदयेश कुमार एएसपी सीबीसीआईडी, शैलेंद्र सिंह एसपी ग्रामीण अयोध्या, मोनिका चड्ढा उप सेनानायक 4 पीएसी प्रयागराज, नीरज पांडेय एएसपी एटीएस लखनऊ, ओम प्रकाश सिंह एएसपी नक्सल सोनभद्र, राकेश सिंह उपसेनानायक 36पीएसी वाराणसी, आनन्द कुमार एएसपी पीटीएस जालौन, पूर्णेंद्र सिंह एसपी ग्रामीण वाराणसी, आरएस गौतम एसपी उत्तरी बाराबंकी, दिगम्बर कुशवाहा एएसपी यूपी-100 और आशुतोष मिश्रा एएसपी बलरामपुर बनाए गए।इन अधिकारियों के तबादले के साथ ही चुनावी समीकरण को मनमाफिक करने के आरोप भी लगने लगते हैं। मगर इसे रूटीन काम मानकर सरकार  कोई खास ध्यान नहीं देती हैं /


कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.