अंग्रेजों के लिए दहशत बन गये थे शहीद बंधु: योगी*
सरदारनगर (गोरखपुर)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के अमर शहीद बाबू बंधु सिंह अंग्रेजों के लिए दहशत बन गये थे। उन्होंने गुलामी नहीं स्वीकार की और हंसते-हंसते फांसी पर झूल गए। ऐसे वीर सपूतों की शौर्य गाथा को उत्तरप्रदेश स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी ने विकास खंड के करमहा गांव में अमर शहीद बंसिंह की प्रतिमा और उनके नाम पर बने डिग्री कॉलेज का लोकार्पण किया। इसी मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद की अनूठी संघर्ष शैली की वजह अंग्रेज हिल गए थे। 1857 में शहीद बंधु ने आजादी की जो मशाल जलाई थी, वह पूरे देश में फैली। आजादी की लड़ाई में गोरखपुर का नाम विश्व पटल पर छा गया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद कमलेश पासवान और गोरखपुर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रो. डीके सिंह ने कहा कि शहीद के नाम पर खुले कॉलेज में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि शहादत का समाज में हमेशा सम्मान किया जाता है। कल तक देश गुलाम था तो आजादी के लिए लोग शहीद हो रहे थे और आ