प्रयागराज। महाकुंभ नगरी शुक्रवार को एक और ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बना, जब 150 से भी अधिक देशों के 200 से अधिक प्रतिनिधि कुंभ नगरी में महाकुंभ के जलवे के प्रत्यक्षदर्शी। इन विदेशियों की उपस्थिति से प्रयाग महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता और शान बढेगी। वे इसकी भव्यता को निहारेंगे और साथ ही यहां से शांति का पैगाम लेकर लौटेंगे। विदेशी मेहमान आज सुबह प्रयागराज के हवाई अड्डे पर दो चार्टेड प्लेन से सुबह करीब 9.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरे। प्रदेश सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, डॉ. रीता बहुगुणा जोशी आदि ने एयरपोर्ट पर ही उनके स्वागत में उपस्थित रहे। एयरपोर्ट से छह शटल बसों से उन्हें संस्कृति ग्राम लाया गया। यहां से अरैल घाट जाएंगे और वहां से क्रूज से वीआईपी जेटी आएंगे। प्रतिनिधि मंडल अक्षयवट का दर्शन किया। इसके बाद शटल बस से ही करीब सवा ग्यारह बजे वे संगम पहुंच कर स्नान ध्यान और पूजा पाठ कीर्तन समेत कुंभ परिक्रमा करेंगे। इन विदेशियों को कुछ गुरु अखाड़े में भी ले जाए जाने की इजाजत है। शाम तक राजकीय सम्मान के साथ सभी विदेशी सैलानियों को विदा किया जाएगा। |
Next Post