भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को रिहा करने की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद इसकी घोषणा की है। भारत पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव और युद्धोंन्माद की हालत के बीच पाकिस्तान सरकार ने आज संसद का विशेष सत्र बुलाया था। सदन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, हिन्दुस्तान का पायलट हमारे कब्जे में है। हमारे सैनिकों ने पायलट को पकड़ रखा है। शांति पहल को आगे जाने के लिए पाक लालयित है। इसी शांति वार्ता के तहत्त ही हम उसको बिना शर्त कल रिहा कर देंगे। इस दौरान उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि, मैंने कल भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को फोन करने की कोशिश भी की थी, उन्हें संदेश भेजने की कोशिश की, लेकिन यह संभव नहीं हो सकी। अगर यह बात आगे बढ़ती है तो भारत या पाकिस्तान को इसमें कोई फायदा नहीं है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि, मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपनी यात्राओं के जरिए भारत को जानता हूं और वहां मेरे दोस्त हैं। मुझे पता है कि वहां बहुत से लोग हैं जो वहां की मौजूदा सरकार की रणनीति से सहमत नहीं हैं। उन्हें एहसास होगा कि यह गलती है।
इमरान खान ने कहा कि, इसी के तहत् मैंने कल भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने की पहल की थी। आज शाम को मैं तुर्की के राष्ट्रपति से इस बारे में बात करूंगा। लेकिन कृपया इसे हमारी कमजोरी के रूप में ना देखें। मैं हिन्दुस्तान से कहूंगा कि इसे आगे लेकर ना जाएं, अगर ये हुआ तो पाकिस्तान के पास जवाबी हमले के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रहेगा। हम पड़ोसी देश के लिए यह ग़लत होगा। ।।