लखनऊ, 28 सितंबर 2020। उत्तर प्रदेश में चोरी, डकैती के मामले थमने का नाम नहीं रहे है। बेखौफ बदमाश आए दिन लुट की घटना को अंजाम दे रहे है। घटना राजधानी लखनऊ की है, जहां बंथरा थाना क्षेत्र के बेती गांव स्थित नागेश्वरनाथ मंदिर में डकैती हुई। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। लूटपाट के बाद बदमाशों ने पुजारी की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह परिवार वालों को घर का सामान बिखरा मिला तो अनहोनी की आशंका हुई तो घर के अंदर गए जहां महिला का शव मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम जांच में लगी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बंथरा थाना क्षेत्र के बेती गांव में एक नागेश्वर नाथ मंदिर में दीप नारायण त्रिवेदी पूजा पाठ करते हैं। मंदिर में ही पुजारी के परिवार के रहने की व्यवस्था है। रविवार रात पुजारी दीप नारायण की पत्नी मंदिर के भीतर एक कमरे में सो रही थी। बाकी सभी मंदिर के बाहर सो रहे थे। सोमवार तड़के मंदिर की दीवार को तोड़कर बदमाशों ने मंदिर के अलग-अलग दान पात्रों में जमा रुपए और चांदी का मुकुट के साथ तमाम सामान लूट लिया। वहीं मंदिर के कमरे में सो रही पुजारी की पत्नी दीपिका (50 साल) की गला घोटकर हत्या कर दी।
परिजनों का कहना है कि हर दिन दीपिका सुबह 4 बजे उठाकर 7 बजे तक मंदिर की साफ-सफाई से लेकर आरती तक सारा कार्यक्रम शुरू कर देती थीं। लेकिन, जब वह आज नहीं उठी तो लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद पुजारी मंदिर के भीतर गए तो देखा कि उनकी पत्नी दीपिका का चारपाई पर शव पड़ा था। घर में सामान बिखरा हुआ था।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जहां पूरे मामले की छानबीन कर रही है तो वही एसीपी कृष्णानगर हरीश कुमार भदौरिया ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजन की तहरीर पर केस दर्ज कर खुलासे के लिए टीमें लगाई गईं। अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस बदमाशों तक कब तक पहुंच पाती है|