अजरबैजान ने मिसाइलों से लैस ड्रोन विमानों के इस्‍तेमाल से आर्मेनिया के कई टैंक किए बर्बाद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

नई दिल्ली, 29 सितंबर 2020। दुनिया भर को ड्रोन की राह दिखाने में अमेरिका ने खास भुमिका निभाई है और अब कई इसी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए युद्ध लड़ते दिख रहे हैं। जी हां ऐसा ही कुछ आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच हो रहे युद्ध में हो रहा है। इसी मिसाइलों से लैस ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा अजरबैजान। अजरबैजान ने मिसाइलों से लैस ड्रोन विमानों का इस्‍तेमाल करके आर्मेनिया के कई टैंक बर्बाद करने का दावा किया है, इसी के साथ दूसरे ड्रोन से इस हमले के रिकॉर्ड किए गए वीडियो को भी जारी किया है जिससे इसकी पुष्टि हो रही है।

अमेरिका ने दिखाई राह

अमेरिकी सेना ने ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी को ड्रोन की मदद से मौत के घाट उतारा था। अमेरिका को लगभग 18 माह तक कासिम की गतिविधियों पर नजर रखनी पड़ी थी, उसी के बाद वो उस पर हमला करके मारने में कामयाब हो पाए थे।

यदि अमेरिका कासिम सुलेमानी को किसी और तरीके से मारने की कोशिश करता तो शायद ही कामयाबी मिल पाती। अमेरिका ने इस तरह से कासिम पर ड्रोन से हमला करके एक नई तरह की तरकीब सुझाई थी। इससे पहले ड्रोन की मदद से सिर्फ सूचनाएं ही ली जाती थी और नजर रखी जाती थी मगर अमेरिका ने ड्रोन के माध्यम से इस तरह से हमला करके एक नए हथियार की राह दिखाई। इन दिनों अजरबैजान इसी का उपयोग कर रहा है।

बताया जा रहा है कि अजरबैजान आर्मेनिया से लड़ने के लिए मैदान में तुर्की के हमलावर ड्रोन का इस्‍तेमाल कर रहा है। ये ड्रोन विमान उसने हाल ही में खरीदे थे। अजरबैजान ने तुर्की से बाकरकट टीबी 2 ड्रोन लिया है। खास बात यह है कि यह ड्रोन मध्‍यम ऊंचाई पर उड़ते हुए लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम है। अजरबैजान ने ड्रोन विमानों को आर्मेनिया से निपटने के लिए ही खरीदा था। अब वो उसका इस्तेमाल कर रहा है। आर्मेनिया के मिसाइल हमले में कई टैंक तबाह कर देने के बाद रविवार को अजरबैजान ने भी जवा‍बी हमला बोला।

गौरतलब है कि अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच बीते तीन दिनों से हालात खराब है। दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे के सैनिकों और टैकों को तबाह करने की योजना के तहत हमले कर रही हैं। लंबी दूरी की तोपों से हमले किए जा रहे हैं। मिसाइलों से लैस ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है और अंधाधुंध गोलीबारी हो रही है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.