मरयम नवाज ने नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ की गिरफ्तारी पर की निंदा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

इस्लामाबाद, 29 सितंबर 2020। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने अपने चाचा और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि शहबाज को अपने भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ खड़ा होने और उनका साथ देने की ‘सजा’ मिली है।’

आपको बता दें कि मनी लांड्रिंग मामले में लाहौर हाई कोर्ट द्वारा शहबाज की जमानत याचिका खारिज करने और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने के बाद मरयम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुझे रत्तीभर भी संदेह नहीं है कि शहबाज की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के चलते नहीं हुई है। शहबाज ने न केवल अपने भाई का साथ नहीं छोड़ा, बल्कि नवाज के प्रति निष्ठा और प्रतिबद्धता भी दिखाई। उनकी पत्नी और बच्चों को फरार बताया गया। उनका बेटा हमजा जेल में है और कोरोना संक्रमित है।’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.