नई दिल्ली, 29 सितंबर 2020। हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे यानी विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस दिन को हृदय रोग के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल मनाया जाता है।
आज की व्यस्ततम जिदंगी में लोगों के पास रिश्तों को निभाने के लिए भी समय नहीं है परिणाम है गंभीर बीमारियां। हृदय रोग उन्हीं से एक है। दुनियाभर में हृदय रोग के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह है गलत तरीके का खानपान, व्यायाम में कमी और तनाव के साथ जीना।
Cardinal Health इस बार एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो सर गंगा राम हॉस्पिटल के डॉक्टर आरआर मंत्री के माध्यम से लोगों को वर्ल्ड हार्ट डे पर संदेश दे रहे हैं।
सही खानपान और नियमित व्यायाम से ह्रदय को रखें स्वस्थ
ह्रदय रोग की गंभीरता को समझते हुए फास्ट फूड, जंक फूड, सिगरेट और शराब से दूरी बनाकर रखना चाहिए। आप अपने आहार में हरी पत्तेदार सब्जियां और फलों को शामिल करें। इसका अलावा, आधा घंटा ही सही आपको नियमित रूप से व्यायाम करने की आदत डालनी चाहिए। आप वॉक कर सकते हैं, दौड़ सकते हैं या फिर साइकिल चला सकते हैं।
कोरोना वायरस और ह्र्दय रोग के लक्षण कई बार समान देखने को मिलते हैं। ह्रदय रोग में बुखार कम आता है, लेकिन खांसी, सांस फुलना, छाती में जकड़न और पसीने आना ये सभी लक्षण दो बीमारियों में देखने को मिलते हैं। जब इस तरह के लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या टेली मेडिसिन की सहायता लें। डॉक्टर उचित समझेंगे तो आपको अस्पताल जाने की सलाह देंगे।
ह्रदय रोगियों को विशेष सलाह
अगर आप ह्रदय रोग से पीड़ित हैं, तो यह ध्यान दीजिए कि आपके पास ह्रदय से जुड़ी दवाइयों का स्टॉक हो। जरूरत हो तो अतिरिक्त दवाई मंगवा के रखें। आपको यह ध्यान देने की जरूरत है कि आप दवा डॉक्टर की सलाह से लें और बिना उनकी सलाह के दवा को बंद न करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके पास आपके डॉक्टर, रिश्तेदार और दोस्तों का फोन नंबर होना चाहिए, ताकि आप इमरजेंसी में उनसे संपर्क साध सकें।