सीट शेयरिंग से नाराज हुए VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी बोले- पीठ में छुरा भोंका

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना,3 अक्टूबर।

जहां एक तरफ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधनों में सीटों का बंटवारा महागठबंधन के साथ शुरू हुआ है तो वही दूसरी तरफ राजनीतिक दलों में घमासान भी तेज हो गया है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फेंस के दौरान शनिवार को तब असहज स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई, जब सीटों के बंटवारे से नाराज विकासशील इनसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश साहनी ने महागठबंधन छोड़ने की घोषणा कर दी।
जी हां सीट बटवारे को लेकर नाराज मुकेश साहनी ने कहा कि उनकी पीठ में छुरा घोंपा जा रहा है। कहा कि इस धोखे के विरोध में वे गठबंधन से बाहर जा रहे हैं और आगे की योजना का खुलासा रविववार को करेंगे।

गौरतलब है कि शनिवार को महागठबंधन में सीटों का बंटवारा कर दिया गया। इसके अनुसार राष्‍ट्रीय जनता दल को 144, कांग्रेस को 70, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी को छह, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी को चार और भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी माले को 19 सीटें मिली हैं। आरजेडी को अपने कोटे से वीआइपी तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीटों की घोषणा करनी थी, लेकिन इसे विश्‍वासघात करार देते हुए वीआइपी अध्‍यक्ष मुकेश साहनी ने महागठबंधन से अलग होने की घोषणा कर डाली।

अब नजरें मुकेश सहनी के अगले कदम पर टिकी हैं। उन्‍होंने इसकी घोषणा रविवार को करने की बात कही है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.