राजस्थान प्रीडीएलएड पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर ने जारी किया बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम
समग्र समाचार सेवा
राजस्थान ,7अक्टूबर।
राजस्थान प्रीडीएलएड पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर ने बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। नतीजों की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने की। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट www.predeled.com या www.predeled.in पर चेक कर सकते हैं। 31 अगस्त को राजस्थान के 33 जिलों में प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्री-डीएलएड 2020 आयोजित की गई थी। परीक्षा में कोविड-19 महामारी से बचाव संबंधी सभी गाइडलाइंस का पालन किया गया था। 6 लाख 69 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठे थे।
राजस्थान शिक्षा विभाग ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था – , ‘7 अक्टूबर को समसा सभागार, शिक्षा संकुल में प्री डी.एल.एड परीक्षा 2020 के परिणाम घोषणा कार्यक्रम का आयोजन सांय 4 बजे सुनिश्चित किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा जी होंगे।’
नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स प्री डीएलएड ( PreDELED) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा पंजीयक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर यह सूचना दी है कि प्री डीएलएड परीक्षा 2020 के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन जल्द ही उपलब्ध होगी।