समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 7अक्टूबर।
कोरोना काल के दौरान अब धीरे-धीरे उनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसी के तहत 15 अक्टूबर के बाद लगभग सारे सेक्टर खुलने वाले हैं। इसी तर्ज पर स्कूलों को खोलने की भी प्लानिंग कर ली गई है। पंजाब सरकार ने भी स्कूल खोलने के संबंध में एक जरूरी सूचना जारी की है।
सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खुलेंगे। स्कूल केवल 3 घंटे के लिए ही खोले जाएंगे। वहीं अध्यपकों को भी दो शिफ्टों में बुलाया जाएगा। स्कूल में कोरोना के बचाव के लिए सभी प्रबंध होने आवश्यक हो। वहीं बच्चों में भी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सभी प्रबंध होने चाहिए। एक क्लास में 20 से ज्यादा बच्चों के बैठने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।