CSK के हार के बाद गुस्साएं सहवाग ने कह दी इतनी बड़ी बात, पढ़े पूरी खबर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,9अक्टूबर।

चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जिस तरह से हार मिली उससे ये तो कहीं नहीं लगा था कि ये वही एम एस धोनी की टीम है जो तीन बार की चैंपियन रह चुकी है। इस मैच में बल्लेबाज एम एस धौनी और केदार जाधव की खराब बल्लेबाजी इस हार का एक मुख्य कारण बने थे। टीम की इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सीएसके के कुछ बल्लेबाजों पर निशाना साधा है।

सहवाग ने खुलेआम कहा कि सीएसके के कुछ बल्लेबाजों ने इसे सरकारी नौकरी समझ ली है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था, लेकिन केदार जाधव और रवींद्र जडेजा ने जो डॉट गेंदें खेली वो टीम के लिए सही नहीं रहा। गुस्साएं सहवाग ने ये तक कह दिया कि मेरे हिसाब से कुछ बल्लेबाजों ने सीएसके को सरकारी नौकरी की तरह से समझ लिया है क्योंकि आप कुछ करो ना करो आपको सैलरी तो मिलेगी ही।

आपको बता दें कि इस मैच में सीएसके टीम की शुरुआत काफी अच्छी थी। इस टीम ने 10 ओवर में एक विकेट पर 90 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी कुछ विकेट खोए और फिर बल्लेबाज बड़े शॉट लगा पाने में भी नाकाम रहे। केकेआर के स्पिनर्स ने सीएसके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी थी और इस टीम के बल्लेबाज उससे पार नहीं पा सके थे। बीच के ओवर्स में एम एस 12 गेंदों पर 11 रन ही बना पाए जबकि केदार जाधव ने 12 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 7 रन बनाए।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.