समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर।
आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण है इसके बिना आपके अधिकतर काम अधूरे रहते हैं। यदि आपके आधार कार्ड को कोई नुकसान पहुंचता है या फिर वह खो जाता है तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अब आपको आधार को लेकर एक बड़ी सुविधा मिलने वाली है। आपका आधार अब नए अवतार में दिखेगा। अब यह बिल्कुल ATM कार्ड तरह होगा।
UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि आधार कार्ड को अब PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है। यह कार्ड आपके ATM या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। UIDAI ने ट्वीट में लिखा है कि आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे। हालांकि इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको 50 रुपए खर्च करना पड़ेंगे। आधार का यह नया कार्ड दिखने भी आकर्षक और टिकाऊ भी है।
इसके साथ-साथ PVC आधार कार्ड लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से भी लैस है। इसे पूरी तरह वेदर का ध्यान रखकर बनाया गया है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा। आधार पीवीसी कार्ड को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं।