राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोना तस्करों को किया गिरफ्तार
खालिस्तान का झंडा फहराने वालों के ठिकानों पर तलाशी
इंद्र वशिष्ठ
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोने की तस्करी के मामले में राजस्थान में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एनआईए की प्रवक्ता डीआईजी सोनिया नांरग ने बताया कि जयपुर गोल्ड स्मगलिंग केस में राजस्थान में नागौर निवासी चूना राम और एजाज़ खान को गिरफ्तार किया गया है।
इस साल तीन जुलाई को जयपुर हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने साढे अठारह किलो सोना पकड़ा था। रियाद से यह सोना लेकर आए दस लोगों को उस समय गिरफ्तार किया गया था।
सोने की छड़ और बिस्कुट को इमरजेंसी लाइट की बैटरी में और बैग में छिपा कर लाया गया था।
इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
एनआईए के अनुसार चूना राम और एजाज़ खान सोने की तस्करी के मामले के मुख्य साजिशकर्ताओं में हैं। ये दोनों रियाद में काम करते हैं। इन दोनों ने तस्करी में पकडे गए अपने दोस्तों के साथ मिलकर रियाद से भारत मेंं सोने की तस्करी के लिए सुनियोजित नेटवर्क बनाया हुआ था।
एनआईए ने इन दोनों के राजस्थान में चार ठिकानों की तलाशी ली। पेन ड्राइव, लैपटॉप, मोबाइल फोन और दस्तावेज जब्त किए हैं।