समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23अक्टूबर।
दिल्ली में वायु प्रदूषण फिर से हो चुका है। शुक्रवार की सुबह दिल्ली वासियों को सांस लेने के काफी परेशानी हुई।
दिल्ली का एयर इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में भी उच्च स्तर पर पहुंच जाना। शुक्रवार सुबह 8 बजे यह 365 दर्ज किया गया। हवा के मंद पड़ जाने से अभी दो दिन राहत के आसार भी नहीं हैं। एयर इंडेक्स में और इजाफा हो सकता है। दिल्ली के कुछ इलाकों में तो एयर इंडेक्स 400 का आंकड़ा पार कर गंभीर श्रेणी में चला गया है। एनसीआर के शहरों की भी कमोबेश यही हालत है।
विशेषज्ञों की मानें तो वायु प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी के चलते दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़े आने वाले समय में हालात और बदतर होने की ओर इशारा कर रहे हैं। DPCC के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता स्तर 387, आरकेपुरम में 333, रोहिणी में 391 और पश्चिमी दिल्ली के यह 390 जा पहुंचा है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में चल रहा है।