महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस कोरोना संक्रमित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई,24 अक्टूबर।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फड़नवीस ने शनिवार को जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि मैं लॉकडाउन के बाद से हर एक दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं। मैं जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, सभी दवा और उपचार लेना है। फड़नवीस इस वक्त आइशोलेशन में हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 16,32,544 तक पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 7,347 नए मरीज सामने आये हैं और 184 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, राज्‍य में 1,43,922 मरीज सक्रिय बताए गए हैं, जबकि 43,015 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। 14,45,103 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.