सोने और चांदी की कीमत में फिर हुआ बदलाव, जानें आज का रेट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31अक्टूबर।
सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. हालांकि पिछले करीब एक पखवाड़े से सोने के भाव में तेजी थम गई है. 24 कैरट के 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 50-51 हजार के बीच बना हुआ है. वहीं, 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत भी 46 से 47 हजार के बीच की है. सोना और चांदी की कीमत में अभी दो दिन में कुछ कमी आई है।

खुदरा बाजार में बीते कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को शुरुआती दौर में सोने की कीमत 50710 (प्रति 10 ग्राम) रही वहीं, 50840 (प्रति 10 ग्राम) पर बाजार बंद हुआ। वहीं, 22 कैरेट (प्रति 10 ग्राम) सोने की शुरुआती कीमत 46450 रही और 46569 (प्रति 10 ग्राम) पर बाजार बंद हुआ. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 50989 पर बंद हुआ था. इस लिहाज से सोने की कीमत में कमी आई है. इससे पहले सोना 51 हजारी ही रहा है. वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी की कीमतों में भी कमी देखी गई है. बीते कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 60087 रही थी और बाजार बंद होने पर यह 59926 (प्रति किलोग्राम) पर पहुंच गया।

दिल्ली में सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 268 रुपये तेज रहा. यह 50,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जानकारी दी कि लिवाली बढ़ने से चांदी की कीमत भी 1,623 रुपये का उछाल रहा. इसका भाव 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 59,077 रुपये प्रति किलोग्राम था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.