समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31अक्टूबर।
प्लेऑफ में जगह सुरक्षित कर चुकी मुंबई इंडियंस टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ आज होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) मैच में जीत दर्ज करके शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा. वहीं दिल्ली के लिए ये प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है।
किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार तीन हार के बावजूद दिल्ली 12 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. इन तीन पराजय से दिल्ली की आंख खुल गयी होगी कि टूर्नामेंट में किसी भी स्तर पर ढिलायी बरतना महंगा पड़ सकता है. उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए एक जीत की जरूरत है।
उसके लिये आखिरी दो मैच आसान नहीं होने वाले हैं क्योंकि उसका सामना टूर्नामेंट की चोटी की दो टीमों मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) से होगा. अगर दिल्ली अपने आखिरी दोनों मैच गंवा देता है तो वो बाहर भी हो सकती है।