समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5नवंबर।
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का पहला क्वालीफायर मैच दुबई के मैदान पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा। इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में मुंबई की टीम ने खबर लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए 1.3 ओवर में एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव हैं।
इस मैच में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी हुई है, जबकि सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी और जेम्स पैटिंसन को टीम से बाहर किया गया है।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नैथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, डैनियल सैम्स, कगिसो रबादा और एनरिक नॉर्खिया।