हाथरस आँखो में मिर्च पाउडर डालकर सेल्समैन से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों लुटेरे गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
हाथरस,5नवंबर।
हाथरस पुलिस नें शराब एजेंन्ट (सेल्समैन) से हुई कैश लूट की घटना का आज खुलासा किया। पुलिस ने तीनो लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से लूटे हुए ₹1,70,000 रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक बाइक अपाचे (UP81 CF 2551) व तीन अवैध तमंचे 315 बोर व 06 कारतूस 315 बोर बरामद किए है।

बता दें कि 21 सितंबर को थाना सहपऊ के जलेसर रोड पर दो शराब एजेंन्ट (सैल्समैन) के साथ अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों द्वारा आखों मे मिर्ची पाउडर डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद तहरीर के आधार पर थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना की जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग लोंगो के आने जाने वाले रास्ते पर तीन-चार दिन रैकी करते है । रैकी करने के उपरान्त किसी अन्जान जगह पर मौका देखकर मोटरसाईकिल से उसका पीछा करके आँखो में मिर्च पाउडर डालकर लुट की घटना को अंजाम देते है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.