राष्ट्रीय जनता दल ने अपने कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी, कहा- हर्ष फायरिंग, अनुचित आतिशबाजी स्वीकार्य नहीं
समग्र समाचार सेवा
पटना,8नवंबर।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज अपने कार्यकर्ताओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि 10 नवंबर को आने वाला विधानसभा चुनाव परिणाम चाहे जो भी हो उसे संयम, सादगी और शिष्टाचार के साथ स्वीकार करें और किसी तरह की अशिष्टता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कुछ एग्जिट पोल जहां महागठबंधन की सरकार बनाती दिख रही है वहीं कुछ एनडीए सरकार की वापसी की घोषणा कर रही है। एग्जिट पोल के आधार पर पार्टी और नेताओं ने भी अपनी जीत या सरकार बनाने के दावे करने शुरू कर दिए हैं। इस सबके बीच आज राष्ट्रीय जनता दल(RJD) ने कार्यकर्ताओं के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार को कहा गया है कि राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हो उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है। अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा। एक अन्य ट्वीट में राजद ने कहा है, “राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें, 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी आए आपकी राजनीति की परिधि अथवा केंद्र में, लक्ष्य अथवा मार्ग में केवल जन-जन सुविधा और जन उत्थान ही हैं और रहेंगे।”
राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें-
10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है।
अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 8, 2020
इसके साथ ही राजद ने ट्विटर के जरिए ही पार्टी के सभी शुभचिंतकों एवं समर्थकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि कल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जन्मदिन को सादगी से मनाने के उनके निजी निर्णय का सम्मान करते हुए वे घर पर ही रहे और आवास आकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचें। राजद ने आगे पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, “10 नवंबर को मतगणना के लिए अपनी सजग उपस्थिति क्षेत्र में बनाए रखे।”