हम सभी जानते है कि हिन्दू धर्म के अनुसार धनतेरस पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पुजा के लिए कुछ ना कुछ नई चीजें खरीदी जाती है। सभी लोग अपनी क्षमता के अनुसार मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पुजा के लिए नई चीजें खरीदते है। धनतेरस कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है और इस साल धनतेरस 13 नवंबर (शुक्रवार) और दिवाली 14 नवंबर शनिवार को मनाया जाएगा। धनतेरस पर खरीदारी का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन लोग सोना-चांदी की खरीदारी करते हैं, ताकि उनके घर में सुख और समृद्धि बनी रहे लेकिन धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए ये तो सभी को पता होता है, धनतेरस पर क्या नहीं खरीदना चाहिए यह कम लोग ही जानते है आइए जानते है कि धनतेरस पर कौन सी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए-
लोहे की चीजें- धनतेरस पर लोहे से बनी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. कहते हैं कि इस दिन लोहे से बनी चीजें घर पर लाने से राहु ग्रह की अशुभ छाया पड़ जाती है. राहु की नजर पड़ते ही घर में परेशानियां बढ़ने लगती हैं.
कांच का सामान- मान्यता है कि कांच का सामान का संबंध भी राहु ग्रह से होता है इसलिए धनतेरस के दिन कांच की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.
स्टील न खरीदें- धनतेरस पर बर्तन खरीदने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है. स्टील भी लोहा का ही दूसरा रूप है इसलिए कहा जाता है कि स्टील के बर्तन भी धनतेरस के दिन नहीं खरीदने चाहिए. स्टील के बजाए कॉपर या ब्रॉन्ज के बर्तन खरीदे जा सकते हैं.
काले रंग की वस्तुएं-धनतेरस के दिन काले रंग की चीजों को घर लाने से बचना चाहिए. धनतेरस एक बहुत ही शुभ दिन है जबकि काला रंग हमेशा से दुर्भाग्य का प्रतीक माना गया है इसलिए धनतेरस पर काले रंग की चीजें खरीदने से बचें.