समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10नवंबर।
फिल्म हीरोपंती से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अक्सर अपने इंटेंस लुक और फिटनेस से सबको इम्प्रेस किया है। इस बार भी टाइगर के नए लुक ने सबको उनका दीवाना बना दिया है जी हां टाइगर ने अपनी नई फ़िल्म गणपत पार्ट-1 का एलान किया था और अब एक्टर ने अपनी इस फिल्म का एक टीज़र वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद हर कोई इस अपकमिंग फिल्म के इंतज़ार में हैं।
एक्टर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस टीज़र वीडियो को शेयर किया है जिसमें उनका स्वैग देखने लायक है। वीडियो में टाइगर एक स्ट्रांग लुक में नज़र आ रहे हैं. रंग-बिरंगी शर्ट, पेट तक खुले बटन और एब्स दिखाते टाइगर का ये अंदाज़ हर किसी को पसंद आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा- ‘यारों का यार हूं, दुश्मनों का बाप हूं. गणपत का फ़र्स्ट लुक हाज़िर है।