समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23नवंबर।
सोशल मीडिया पर लोग वीडियो शेयर करते हैं और देखते ही देखते उनमें से कई वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है. ये वीडियो अभिनेता से नेता बने रवि किशन का बताया जा रहा है।
गोरखपुर से BJP सांसद रवि किशन की कुर्सी सरकी, कार्यक्रम के दौरान ही धड़ाम से गिर पड़े#RaviKishan #ViralVideo pic.twitter.com/zpz26SQgwL
— Rajender Singh🇮🇳🙏 (@rajendersingh56) November 22, 2020
वीडियो को @rajendersingh56 नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है,
गोरखपुर से BJP सांसद रवि किशन की कुर्सी सरकी, कार्यक्रम के दौरान ही धड़ाम से गिर पड़े।
वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि रवि किशन एक मंच पर खड़े हैं. जहां फूल मालाओं से उनका स्वागत किया जाता है. इसके बाद जैसे ही वो कुर्सी पर बैठने की कोशिश करते हैं तो अचानक नीचे गिर जाते हैं।
हालांकि वीडियो ज्यादा लंबा नहीं है पर ये खूब देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक इसे 32.2K views मिल चुके थे।
बता दें कि ये वीडियो 20 नवंबर की शाम का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि रवि किशन गोरखपुर के मोहद्दीपुर हाइडिल कॉलोनी में एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे