समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 नवंबर।
झाड़ू हर जगह पर इस्तेमाल होती है फिर चाहे वो घर हो या फिर ऑफिस हर जगह लोग इसे साफ-सफाई के दौरान इसका इस्तेमाल करते हैं। ऐसा कहते हैं कि अगर आप झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक है और अगर आप उससे बरकत लाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको उसका इस्तेमाल भी उसी तरह से करना चाहिए ताकि लक्ष्मी जी का वास आपके घर में सदैव बना रहे. वास्तु के मुताबिक, यदि झाड़ू लगाने में या रखने सावधानी न बरती जाए तो घर की पूरी बरकत चली जाती है।
1.अगर आपके घर में इस्तेमाल की गई झाड़ू टूट गई है तो ऐसे में आप उसका इस्तेमाल नहीं करें। दरअसल कई सारे लोग इसका इस्तेमाल करते रहते हैं जो कि वास्तु के हिसाब से गलत है. झाड़ू के एक बार टूट जाने पर उसकी तीलियों को दोबारा जोड़कर इस्तेमाल करना अशुभ होता है।
2.आप झाड़ू रखने के लिए एक खास जगह को चुन लें वहां पर कभी भी झाड़ू ना रखें जहां परजेवरात या कीमती सामान हो या फिर तिजोर है. ऐसा करने से आपके कारोबार-संपत्ति पर बुरा असर पड़ने लगता है।
3.अगर कहीं झाड़ू का इस्तेमाल होता है ऐसे में आप उससे सफाई करने के बाद उसे दोबोरा से खड़ा करने की बजाए लेटा दें। झाड़ू को कभी भी खड़ा करके न रखें। इस अवस्था में झाड़ू बड़ी अपशगुन मानी जाती है। झाड़ू को हमेशा जमीन पर लेटाकर ही रखें। इससे आपकी जेब या बैंक बैलेंस कभी खाली नहीं रहेगा।
4.अगर आपने सुना होगा मां या दादी से की शाम के वक्त झाड़ू नहीं लगाना चाहिए औऱ ये सही भी है क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी बुरा मान जाती है, इसलिए शाम या रात के समय घर या ऑफिस में झाड़ू न लगाएं। यदि मजबूरन ऐसा करना पड़ रहा है तो कम से कम कचरा बाहर न निकालें.
5.झाड़ू को लक्ष्मी के समान माना जाता है, इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी इंसान का पैर झाड़ू पर न लगे। इससे लक्ष्मी का अपमान होता है. इसका अनादर होने से घर में कई तरह की आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं।