समग्र समाचार सेवा
मंडी, 23 नवंबर।
कुछ लोगों की लापरवाही व नालायकी की वजह से प्रदेश में जिस स्पीड से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं निश्चित तौर पर यह चिंता का विषय है। कोरोना से प्रदेश के हर आदमी की जान की हिफाजत करना प्रदेश सरकार का सबसे पहला कर्तव्य है। अगर ऐसे ही कोरोना के केस प्रदेश में लगातार आते रहे तो कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार को और अधिक ठोस कदम उठाने पड़ेंगे। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रविवार को अपने मंडी के एक दिवसीय दौरे के दौरान बिपाशा सदन में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि कोरोना को हल्के में लेने वालों के खिलाफ सख्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडी जिला कोरोना के एक्टिव मामलों में पहले स्थान पर आ गया है। जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मण्डी को नगर निगम का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि नागचला में हवाई अड्डा और मण्डी में शिवधाम का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा जिससे जिला में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित 1688 करोड़ रूपये की लागत की शिवा परियोजना का पहला चरण कार्यान्वित किया जा रहा है जिसके तहत प्रदेश के निचले जिलों में ड्रिप सिंचाई, सोलर पैनल, सीए भण्डार तथा विपणन आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी में 15 करोड़ रूपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यक्रमों के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए। उन्होंने एशियन विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित 9 करोड़ की अनुमानित लागत से निर्मित मण्डी शहर में भीमा काली मन्दिर परिसर की पार्किंग तथा प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र पण्डोह का उदघाटन किया।
इस बहुमंजिला इमारत में लगभग 300 लोगों के बैठने की क्षमता के एक हाल के अलावा 86 वाहनों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने सदर तहसील की दुदर भ्रौण पंचायत के कांगणीधार से दुदरभ्रौण के लिए उठाउ जलापूर्ति योजना का भी लोकार्पण किया। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बालमणी (यु-खण्ड) की भी आधारशिला रखी। उन्होंने सदर तहसील की ग्राम पंचायत कैहनवाल की बस्तियों के छूटे हुए घरों के लिए जलापूर्ति योजना की भी आधारशिला रखी।
मण्डी के विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं तथा संगठनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और मण्डी शहर को नगर निगम का दर्जा देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक अनिल शर्मा, विनोद कुमार, राकेश जमवाल, प्रकाश राणा तथा जवाहर ठाकुर, मिल्कफैड के अध्यक्ष निहाल चन्द शर्मा, जिला परिषद की अध्यक्षा सरला ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
अनिल आज साथ चलते तो कुछ बात और होती
मुख्यमंत्री ने मंच पर बैठे विधायक अनिल शर्मा को इशारों इशारों में खूब सुनाई। उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा आज साथ चलते तो कुछ बात और होती, लेकिन ये पारिवारिक मजबूरियां बताते रहे। उन्होंने कहा कि नगर निगम के लिए कुछ लोग ग्रामीणों को विरोध के लिए उकसाते रहे। लेकिन अधिकांश शहरी लोग समर्थन में थे और विरोध के लिए उकसाने वाले उन्हें रोक नहीं पाए आज नगर निगम मंडी के विकास के लिए जरूरी है। आने वाले दिनों में बहुत सारी योजनाएं धरातल पर होंगी।