भूमि और अक्षय की फिल्म का नया नाम और पोस्टर रीलिज, OTT पर नजर आएंगी ‘दुर्गामती’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23नवंबर।

भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म दुर्गावती का नाम बदलकर अब दुर्गामती कर दिया गया है। बता दें कि अक्षय ही इस फिल्म के निर्मात है और इसकी जानकारी उन्होंने पोस्टर के जरिए दी है। साथ ही ये भी बताया है कि फिल्म 11 दिसंबर को 2020 को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ अरशद वारसी, माही गिल, जीशु सेनगुप्ता भी मुख्य किरदारों में दिखेंगे। अक्षय ने अब फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक पोस्टर शेयर करके अपने फैंस के साथ यह जानकारी शेयर की।

अक्षय ने ट्वीट किया- क्या आप तैयार हैं? प्राइम वीडियो पर 11 दिसम्बर को मिलिए दुर्गामती से। यह तमिल-तेलुगु फ़िल्म भागमती का रीमेक है, जिसे जी अशोक ने निर्देशित किया है। फ़िल्म में भूमि वही रोल निभाती नज़र आएंगी, जो ओरिजिनल में अनुष्का शेट्टी ने निभाया था, अनुष्का ने भागमती में प्रशासनिक अधिकारी का रोल निभाया था। भागमती एक बेहतरीन हॉरर-थ्रिलर फ़िल्म है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.