चुनाव के 3 हफ़्तों बाद शर्तो के साथ व्हाइट हाउस छोड़ने को तैयार हुए डोनाल्ड ट्रंप

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
वॉशिंगटन, 28नवंबर।
अमेरिका में चुनाव होने के 3 हफ़्तों बाद भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर नहीं बदले हैं। वह आज भी चुनावी धांधली की बात करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, पहली बार उन्होंने व्हाइट हाउस छोड़ने की बात भी की है। इस मामले में थैंक्सगिविंग हॉलिडे पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने बताया कि वे व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रखी है।

इस दौरान ट्रंप ने कहा कि अगर इलेक्टोरल कॉलेज (Electoral College) के जरिए औपचारिक रूप से जो बाइडन विजेता घोषित हो जाते हैं, तो वह व्हाइट हाउस से चले जाएंगे। ट्रंप लगातार चुनाव में धांधली की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मानना उनके लिए मुश्किल होगा, क्योंकि हम जानते हैं कि वहां बड़े स्तर पर धोखाधड़ी हुई थी। इलेक्शन डे के बाद पहली बार ट्रंप पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे।

बता दें कि ट्रंप ने अदलतों में चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर मुकदमें भी दाखिल कराये हैं। हालांकि, उन्हें कानूनी मोर्चे पर कोई खास सफलता मिलती नहीं दिख रही है। हाल ही में पेंसिल्वेनिया में संघ न्यायाधीश ने ट्रंप का मुकदमा खारिज कर दिया था। अमेरिका में एक उम्मीदवार राष्ट्रपति तब बनता है, जब उसके खाते में सबसे ज्यादा इलेक्टोरल वोट होते हैं. यहां नेशनल पॉपुलर वोट के मुकाबले इलेक्टोरल वोट को तवज्जो दी जाती है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.