समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28नवंबर।
इंग्लैंड के फुटबॉल कैप्टन हैरी केन अब क्रिकेट में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के टोटेनहम क्लब के लिए फुटबॉल खेलने वाले स्ट्राइकर ने आईपीएल में विराट कोहली की टीम से अपने लिए जगह मांगी है।
इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में मौजूद विराट कोहली ने भी इस खिलाड़ी को निराश नहीं किया और उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि जरूर वह उन्हें अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में अगले सीजन चांस देंगे।
दरअसल हैरी केन टेनिस बॉल से अपने कुछ साथियों के साथ इनडोर क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग की झलक पेश करते हुए एक वीडियो भी टि्वटर पर पोस्ट किया है. इस दौरान हैरी केन जोरदार शॉट लगाते दिख रहे हैं।
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हैरी कैन ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं मानता हूं कि मुझ में टी20 मैच विनिंग पारी है. क्या आईपीएल के अगले सीजन में कोई जगह मिल सकती है आरसीबी, विराट कोहली??’ इसके साथ हैरी कैन ने एक क्रिकेट बैट और लाफ्टर वाला इमोजी भी बनाया है।
विराट कोहली ने भी हैरी कैन को टैग करते हुए अपने इस दोस्त को निराश नहीं किया. उन्होंने हैरी कैन को जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘शानदार हुनर दोस्त. शायद हम आपको बतौर काउंटर अटैक बल्लेबाज के तौर पर टीम में लें.’ इसके साथ ही विराट ने तालियां बजाते हुआ इमोजी और लाफ्टर भी बनाया है।