दुपहिया वाहन चोरगिरोह का भंडाफोड़, 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
कैथल, 29नवंबर।
दुपहिया वाहन चोरी की बढ़ रही घटनाओं अंकुश लगाने के लिए एसपी शशांक कुमार सावन द्वारा दिए गये निर्देश पर खरा उतरते हुए सीआईए-2 पुलिस द्वारा एक बाइक चोरगिरोह के 4 सदस्य गिरक्रतार कर लिए गये। जिनके कब्जे में मॉडल टाउन, हनुमान वाटिका, पुराना बस अड्डा कैथल तथा पेहवा व कुरुक्षेत्र से चोरीशुदा एक लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की 7 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। शनिवार को सभी आरोपी अदालत में पेश कर दिए गये, जहां से उन्हें न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक प्रदीप कुमार की टीम द्वारा गश्त के दौरान अंबाला रोड डे्रन पुल के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 संदिगध युवक काबू किए गये। पूछताछ के दौरान उनकी पहचान अशोक कुमार व कमल दोनों निवासी क्योडक़ तथा सुरज निवासी टोहाना के रुप में हुई। जांच के दौरान उनकी बाइक शिवकालोनी पट्टी अफगान कैथल निवासी रोहताश की पाई गई, जिसे 27 जुलाई की रात्री एसबीआई रोड़ बैक साइड कोयल काक्वपलेक्स स्थित मकान के बाहर से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गये थे। तीनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा अंबाला रोड़ स्थित नीलम युनिवर्सिटी के पास एक चोरीशुदा बाइक लिए खड़े गिरोह के चौथे सदस्य सुनील उर्फ जोगी निवासी गांव थाना जिला कुरुक्षेत्र को भी काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा चारो आरोपियों से गहनता पुर्वक की गई पूछताछ उपरांत आरोपी कमल, सुरज व अशोक के मकानों से 5 अन्य चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई। बरामद की गई मोटरसाइकिलों में सफेदी व पेंट का कार्य करने वाले नानकपुरी कालोनी कैथल निवासी मुकेश की बाइक भी शामिल है, जिसे 2 नवंबर को मॉडल टाउन स्थित एक कोठी के बाहर से अज्ञात व्यक्ति उस समय चुरा ले गए, जब वह कोठी में पेंट करने के काम में व्यस्त था। एक अन्य बाइक नरड़ निवासी तिलकराज की पाई गई, जिसकी शिकायत अनुसार 11 नवंबर 2019 को अज्ञात व्यक्ति हनुमान वाटिका कैथल से चुरा ले गये। जबकि शेष मोटरसाइकिल पेहवा व कुरुक्षेत्र से चुरानी पाई गई है, जिनके बारे वहां की पुलिस को सुचित कर दिया गया है। सभी चारों आरोपी 28 नवंबर को न्यायालय के आदेशानुसार 12 दिसंबर तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.