चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कालेज को जल्द मिल सकता है एनआईटी का दर्जा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 7 दिसंबर

 पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पेक) कई सालों से इस जद्दोजहद में लगा है कि किसी तरह से संस्थान को नैशनल इंस्टीच्यूट आफ टैक्नोलाजी (एनआईटी) या अन्य सैंट्रल इंस्टीच्यूट का दर्जा मिले।

अब लग रहा है कि पेक का यह सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है। यूटी प्रशासन पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पेक) को नैशनल इंस्टीच्यूट आफ टैक्नोलाजी (एनआईटी) या अन्य सैंट्रल इंस्टीच्यूट का दर्जा देने के लिए राजी हो गया है। पेक की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के बाद अब यूटी प्रशासन ने दोबारा प्रस्ताव मांगा है।

नए प्रस्ताव में पेक आईआईटी व एनआईटी की सुविधाओं व बजट का आंकलन करते हुए रिपोर्ट बनाएगा, दस दिन में यह रिपोर्ट तैयार होगी। इसी माह में इस प्रोजैक्ट का प्रेजैंटेशन होगा और जनवरी में यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास पहुंचेगा। संभावना है कि यह योजना जल्द ही सफल होगी। हालांकि इस कार्य में काफी परेशानी भी आने वाली है और काम आसान नहीं है, लेकिन यूटी प्रशासन व पेक दोनों ही संस्थान केंद्र सरकार तक पैरवी करेंगे।
पंजाब इंजीनियरिंग कालेज चाहता है कि उसको एनआईटी या सैंट्रल इंस्टीच्यूट में से किसी एक का दर्जा मिले। इससे पेक का विकास अधिक होगा। बजट का अभाव नहीं होगा। बजट सीधे केंद्र सरकार से आएगा। शिक्षकों की भर्ती हो या फिर भवन का निर्माण, यह सब काम आसान हो जाएंगे। इसके साथ ही शिक्षा का स्तर भी और सुधरेगा। पेक की पहचान देश दुनिया में और बढ़ेगी। रैंकिंग से लेकर कई स्तरों पर सुधार होगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.