समग्र समाचार सेवा
दुबई, 7 दिसंबर
न्यूजीलैंड कप्तान के केन विलियम्सन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने करियर की सर्वाधिक 251 रनों की पारी की बदौलत सोमवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी पर संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
विलियम्सन की 251 रनों की पारी न्यूजीलैंड के टेस्ट इतिहास का नौवां सर्वाधिक स्कोर है। इस पारी की मदद से वह चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से 74 अंक अर्जित किए जिससे उनकी रेटिंग 812 से बढ़कर 886 हो गई। उनकी टीम के साथी खिलाड़ी टॉम लाथम ने 86 रन की पारी खेलकर 733 अंकों के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करते हुए शीर्ष दस में जगह बना ली।
आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ 891 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और भारत के विराट कोहली 886 अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद 827 अंकों के साथ चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 797 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में अल्जारी जोसफ ने नाबाद 86 रन की पारी खेलकर 31 पायदानों की छलांग लगाते हुए करियर के सर्वश्रेष्ठ 123 वीं रैंकिंग हासिल की है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ छह विकेट लेने वाले नील वेगनर 849 अंकों के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 904 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउथी चौथे नंबर पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा 802 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।
वहीं वेस्टइंडीज कप्तान जैसन होल्डर गेंदबाजी में पांचवें से सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। होल्डर को पहले टेस्ट में कोई विकेट नहीं मिला। होल्डर साथ ही ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष स्थान से फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ऑलराउंडर सूची में शीर्ष पर हैं।