पश्चिम बंगाल सरकार को एक औऱ झटका, मुकुल रॉय, कैलाश विजयवर्गीय और अर्जुन सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18 दिसंबर।
पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए बड़ी राहत वाली खबर आई है। जी हां सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पुलिस को निर्देश दिया कि वह राज्य में भाजपा के उन पांच नेताओं पर किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगी जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन नेताओं में मुकुल रॉय के अलावा दो सांसद कैलाश विजयवर्गीय और अर्जुन सिंह भी शामिल हैं।
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने इन नेताओं की याचिकाओं पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किए हैं, इस मामले में अब जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई होगी। इन नेताओं ने अलग अलग दायर याचिकाओं में आरोप लगाया है कि विधान सभा के आसन्न चुनावों से संबंधित राजनीतिक गतिविधियों से उन्हें दूर रखने के लिए उन पर आपराधिक मामले थोपे जा रहे हैं।