समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23दिसंबर।
तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 28 वां दिन अभी जारी है तो वहीं दूसरी तरफ आज पूरा देश ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ मना रहा है और भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान भी किया है कि आज वे एक टाइम का खाना नहीं खाएंगे। ज्ञात हो कि किसान दिवस हर साल 23 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जन्मदिन पर मनाया जाता है।
आज किसान दिवस के अवसर मैं देश के सभी अन्नदाताओं का अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा का कवच प्रदान किया है।
कृषि क़ानूनों को लेकर कुछ किसान आंदोलनरत हैं। सरकार उनसे पूरी संवेदनशीलता के साथ बात कर रही है। मैं आशा करता हूँ कि वे जल्द ही अपने आंदोलन को वापिस लेगें।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 23, 2020
किसान दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि किसान दिवस पर मैं देश के किसानों को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान की है। कुछ किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ उनसे बातचीत कर रही है। मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही अपना आंदोलन समाप्त करेंगे।
जानकारी के मुताबिक किसान नेताओं ने कहा कि ब्रिटेन के सांसदों को पत्र लिखेंगे। जिसमें अग्रह किया जाएगा कि आगामी 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर शामिल नहीं होने का दबाव डालें। विदित हो कि जॉनसन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथ होंगे।