समग्र समाचार सेवा
संभल,24दिसंबर।
हयातनगर थानाक्षेत्र के रायपुर गांव में बुधवार की शाम सात बजे हुआ जोरदार धमाके ने सबको हिला कर रख दिया। धमाके के अगले दो मिनट तक लोगों को लगा कि गांव में बम फट गया हो लेकिन यहां माजरा कुछ औऱ ही था। आग की तेज लपटें चार लोगों का परिवार का फंसा हुआ था। दो मासूम बच्चियों की चीख से सारे ग्रामीण बचाव में जुट गए। ग्रामीणों व परिवार के अन्य सदस्यों ने जान पर खेलकर आग की लपटों के बीच से निकलने की कोशिश में जुटे दम्पती और उनके दो मासूम बच्चियों को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक शाम को सात बजे पति विनोद ने पत्नी सुनीता को खाना बनाने को बोला तो वह किचन में गई। वहां जैसे ही उसने चूल्हा जलाया तो आग की लपट निकली और वह झुलस गई। तेजी से पीछे की ओर और उसके चिल्लाने पर पति भी दौड़ पड़ा। यह सब महज कुछ ही सेकेंड में हो गया और दोनों किचन से बाहर कमरे तक पहुंचे थे कि सिलेंडर पहले तो सुलगा फिर उसमें आग लग गई और वह तेजी से फट गया। आग की लपटों से मां पिता को देखने उस ओर बढ़ी दोनों मासूम बच्चियां रेनू व काजल भी झुलस गई। हालांकि तब तक ग्रामीण पहुंच गए और सबको निकाल लिया। चटकी हुई छत तथा उड़़ दरवाजे और गिरी दीवार मंजर को बयां करने के लिए काफी थे। हालांकि पुलिस भी पहुंच गई। पर इसके पहले ही रायपुर के लोगों ने सबको बचा लिया। अभी चारों लोग झुलसी अवस्था में भर्ती हैं और इलाज जारी है। पर खतरे से सब बाहर हैं।
