समग्र समाचार सेवा
वाशिंगटन, 30दिसंबर।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों की जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा कुछ प्रमुखों सुरक्षा विभागों के हस्तांतरण में बाधा खड़ी की जा रही है। ट्रंप का यह कदम सत्ता हस्तांतरण की दिशा में उनके असहयोगात्मक रवैये को दर्शाता है। खास बात यह है कि बाइडन का यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप प्रशासन ने सत्ता हस्तांतरण को मंजूदी दे दी है। बता दें अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार चुके हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को सत्ता ग्रहण करेंगे।
बाइडन ने कहा कि अगले चार वर्षों तक अमेरिका व चीन के संबंधों के निर्धारण के लिए यह जानकारी काफी उपयोगी होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से हमारी टीम और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों की जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसके चलते हमारी टीम को विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को सेट करने में एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश के कूटनीतिक मोर्चे पर नई टीम को रणनीति बनाने के लिए यह जानकारी काफी अहम है।