ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे इस खिलाड़ी को किया बाहर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30दिसंबर।

भारत के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज के बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर जो बर्न्स की टीम से छुट्टी कर दी गई है जबकि युवा ओपनर विल पुकोवस्की की टीम में वापसी हुई है।

बर्न्स भारत के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट की चार पारियों में महज एक अर्धशतक बना सके हैं. एडिड में उन्होंने आठ और नाबाद 51 रन बनाए थे जबकि मेलबर्न में वह 0 और 4 पर आउट हो गए थे।

एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद भारत ने मेलबर्न टेस्ट जीता. ग्रोइन की चोट के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहे डेविड वॉर्नर अब फिट हैं. वहीं दूसरे अभ्यास मैच में सिर में चोट लगने के बाद पुकोवस्की भी अब सिडनी टेस्ट खेलने के लिये फिट हैं।
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि जो बर्न्स को टीम से बाहर किया गया है जो ब्रिसबेन हीट्स के लिये खेलेंगे. वह अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे. डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की और शॉन एबट कल मेलबर्न में टीम से जुड़ेंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.